Neha Kakkar Rohanpreet Singh ने Swimming Pool में खेली जबरदस्त Holi; Viral Video | Boldsky

2021-03-26 3

India's famous singer Neha Kakkar is very active on social media. Neha often keeps sharing her photos and videos with fans. Neha married Rohanpreet Singh in October 2020.This is Neha's first Holi after marriage. Neha will celebrate this Holi with husband Rohanpreet in her maternal home. And to make this Holi even more special, the entire Kakkar family has reached Rishikesh. There is still a few days left in Holi but it seems that the Holi of the Kakkar family has started.

भारत की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. नेहा अकसर अपनी फोटोज व वीडियोज फैंस के साथ साझा करती रहती हैं. नेहा ने अक्टूबर, 2020 में रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) के साथ शादी रचाई थी.शादी के बाद नेहा की यह पहली होली है. नेहा यह होली पति रोहनप्रीत के साथ अपने मायके में सेलिब्रेट करेंगी. और इस होली को और भी खास बनाने के लिए पूरा कक्कड़ परिवार ऋषिकेश (Rishikesh) पहुंच गया है. होली में अभी कुछ दिन बाकी है लेकिन लगता है कक्कड़ परिवार की होली शुरू हो चुकी है.

#Nehakakkar #Rohanpreetsingh #Holi2021